MP Board 9th -11th Result kaese Dekhe 2025 : एमपी बोर्ड कक्षा 9मी 11वीं के एग्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है, छात्रों को बता दें कि आज जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं, छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यदि आप कक्षा 9मी 11वीं के छात्र हैं और आप अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है, क्योंकि हमने छात्रों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में 9वीं -11वी का रिजल्ट कैसे देखें इससे संबंधित सारी जानकारी दी हुई है, तो चलिए जानते हैं छात्र कैसे ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।
MP Board 9th – 11th Result 2025
जानकारी के तौर पर आपको बता दें कि इस बार वर्ष 2025 में कक्षा 9वीं के 12,191 छात्रों ने परीक्षा दी, 12,191 छात्रों में से 6,565 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, और इस बार 4,581 छात्र असफल हुए, और बता दें कि 1,045 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई हुई है, इस हिसाब से जिले का कुल परीक्षा परिणाम 53.85% रहा।
और आपको बता दें कि, कक्षा 11वीं के 7,511 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है, 7,511 छात्रों में से 6,294 छात्र पास हुए हैं, और बाकी 752 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई और 559 फेल हुए, इस हिसाब से 11वीं का रिजल्ट 83.19% रहा।
11वी के टॉपर छात्र 2025
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस वर्ष 2025 में कक्षा 11वीं मैं किन छात्रों ने टॉप किया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा आटा सेमर की जया राजपूत ने 500 में से 474 अंक (94.08%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, और इसके साथ ही गणित समूह में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा की शैलया जैन ने 500 में से 457 अंक (91.4%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया।
और बता दें की जीव विज्ञान समूह: उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा की प्राची सूर्यवंशी ने 500 में से 450 अंक 90% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उत्कृष्ट विद्यालय की ज्योति राजपूत ने 500 में से 453 अंक 90.6% प्राप्त कर टॉप किया, और साथ-ही में आपको बता दें कि गृह विज्ञान समूह: स्लरेनी भील ने 500 में से 376 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
9वीं कक्षा के टॉपर छात्र 2025
और इसके साथ ही आपको बता दें कि इस वर्ष साल 2025 में 9वीं कक्षा में कौन-कौन छात्र रहे टॉपर, सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है जिले के टॉपर्स शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठारी कुरवाई के छात्र कृष्णा लोधी ने 500 में से 474 अंक 94.80%प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है, और इसके साथ ही हाईस्कूल फरीदपुर, बासौदा की टीना राठौर ने 500 में से 471 अंक 94.20% प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया।
MP Board 9th -11th Result kaese Dekhe 2025
यदि आप भी अपना रिजल्ट ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पड़े और फॉलो करें।
- आपको रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, आपको 9वीं -11वी कक्षा रिजल्ट पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के अब आपको और ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- यहां पर आपको अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल और कक्षा का विवरण दर्ज दा
- डाल के और कैप्चर कोड को भरना है।
- कैप्चर फुल भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।