7th Pay Commission | नमस्कार दोस्तों आज होगा केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आज बढ़ाया जाएगा केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का DA, आपको बता दें कि आज यानी 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग होने वाली है।
आज इस बैठक में केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को लेकर बड़ी घोषणा करने वाली हैं, आज देश के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के मन में इस वक्त एक ही सवाल चल रहा है, कि केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों का कितने प्रतिशत DA बढ़ाया जाएगा।
7th Pay Commission
देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को और पेंशन पाने वाले लोगों को यह उम्मीद थी कि केंद्र सरकार द्वारा होली के त्योहार पर DA में बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन देखते ही देखते होली का त्योहार निकल गया है और कर्मचारियों के DA को लेकर केंद्र सरकार द्वारा अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।
लेकिन आपको बता दें कि आज होने वाली इस बैठक में DA और DR को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई सालों से हर साल सरकार के द्वारा 1 जनवरी से 1 जुलाई तक महंगाई भत्ता यानी DA को रिवाइज किया जाता है, बल्कि इसका ऐलान बाद में होता है, इसमें कर्मचारियों को रेट्रोस्पेक्टिव तरीके से एरियर का फायदा मिलता है, यानी कि दोस्तों इसका सीधा सा मतलब है कि जनवरी और फरवरी का पैसा बतौर एरियर जुड़कर आएगा।
कितना बढ़ सकता है डीए
सोशल मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से कर्मचारी संगठनों ने डिमांड की है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, DA में अगर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी
जानकारी के तौर पर आपको बता दें कि अगर केंद्र सरकार द्वारा DA में 2% की बढ़ोतरी की जाती है, तो जिन कर्मचारियों कि मासिक सैलरी 18 हजार रुपए है उन सभी कर्मचारियों कि सैलरी में 360 रुपए कि बढ़ोतरी होगी, और अगर DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है, तो 18 हजार रुपये मासिक सैलरी वाले सभी कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपये कि बढ़ोतरी होगी।
इसके पहले कब हुई थी DA में बढ़ोतरी
और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले DA में कब बढ़ोतरी की गई थी, केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर महीने में महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, और इससे पहले साल 2018 में 2 प्रतिशत की DA में बढ़ोतरी कि गईं थीं, उसके बाद से लगातार DA में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।